कोरोना : महामारी से हलाकान महाराष्ट्र, 3 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

  • महाराष्ट्र कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है, शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 8,348 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार हो गई.
  • संक्रमितों की कुल संख्या अब 3,00,937 हो गई है, 24 घंटे में 144 लोगों की मौत के बाद राज्य में अब तक 11,596 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • राज्य का सबसे प्रभावित शहर मुंबई है जहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है, हालांकि अब यहां अपेक्षाकृत कम नए मामले आ रहे हैं.
  • एशिया के सबसे बड़े झुग्गी क्षेत्र धारावी में कोरोना थम गया है, शनिवार को 6 मामले ही आए, यहां अभी तक 2,444 मामले सामने आ चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में पुणे नया हॉटस्पाट बनकर उभरा है, बीते दिन यहां 1,705 नए मामले मिले, यहां अब तक 34 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - पात्रा पर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- आप हरिश्चंद्र की औलाद नहीं, गोवा, कर्नाटक में दिखी थी ईमानदारी