क्या सिंधिया बनेंगे सचिन पायलट? राजस्थान सियासी संकट पर बोले सिब्बल- हम कब जागेंगे?

  • राजस्थान में सियासी संकट उफान पर है, सीएम अशोक गहलोत से नाराज डिप्टी सीएम सचिन पायलट समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.
  • पार्टी के भीतर मची इस रार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने चिंता जाहिर की व पार्टी के आलाकमान को आगाह किया.
  • उन्होंने लिखा, पार्टी के लिए चिंतित हूं, क्या हम तभी जागेंगे जब चीजें हमारे हाथ से निकल जाएंगी, सिब्बल घटनाक्रम से नाराज बताए जा रहे हैं.
  • दरअसल एसओजी की एफआईआर व पूछताछ की चिट्ठी के बाद सचिन पायलट काफी नाराज हो गए हैं, वह सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहते हैं.
  • खबर आ रही है कि अगर बात नहीं बनती तो वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा में भी जा सकते हैं, जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी में किया था.
     यह भी पढ़ें - अहमद पटेल के सामने छलका सचिन पायलट का दर्द, कहा- हशिए पर रखना चाहते हैं CM गहलोत