पप्पू यादव के निशाने पर सीएम आदित्यनाथ, कहा- यूपी में ब्राह्मणों के पीछे पड़ी है योगी सरकार

  • कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर बिहार के जाप नेता पप्पू यादव ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
  • पप्पू यादव ने कहा, योगी सरकार ने सफेदपोश को बचाने के लिए यह हत्या करवाई है, विकास दुबे के बेटे को कांच पर घुटने के बल बैठाया गया.
  • पप्पू ने कहा, यूपी में ब्राह्मणों को चिन्हित करके हत्या कराई जा रही है, सजा देने का काम न्यायपालिका का है, उसी को ख्तम किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा, विकास दुबे के मोबाइल की जांच होनी चाहिए, सड़क पर दुर्घटना का कोई निशान नहीं है और फिर विकास के सीने में 4-4 गोली दाग दी गई.
  • जाप नेता ने कहा, पूरे ब्राह्मण समाज ने भाजपा को वोट किया, आज 400 से अधिक फर्जी मुठभेड़ में एक जाचि विशेष को निशाना बनाया गया है.
     यह भी पढ़ें - अमिताभ व अभिषेक कोरोना संक्रमित, बोले महानायक- चिंता न करें, तबियत ठीक है