
UGC की नई गाइडलाइंस पर पंजाब उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- अनिवार्यता हटाई जाए
- पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है।
- अपने पत्र में रजिन्दर सिंह बाजवा ने केंद्रीय मंत्री से यूजीसी द्वारा जारी की नई गाइडलाइंस पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है।
- यूजीसी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराना अनिवार्य है।
- बाजवा ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर व्यापक जनहित को ध्यान में रख गाइडलाइंस को राज्यों के लिए अनिवार्य नहीं करना चाहिए।
- उन्होंने तर्क दिया कि सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन एग्जाम कराना संभव नहीं है, काफी छात्रों के पास उपकरण व इंटरनेट की सुविधाएँ नहीं हैं।




























































