कोरोना पर सीनियर आईएएस अफसरों की रिपोर्ट, 14 जिलों में औसत से कम हो रही टेस्टिंग
- कोरोना के हालातों का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरे सीनियर आईएएस अफसरों ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है।
- रिपोर्ट में 18 हजार केसों के आधार पर सिरसा-रेवाड़ी समेत 14 जिलों में औसत से कम टेस्टिंग होने की बात कही गई है।
- जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ाने को कहा गया है, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही की बात भी सामने आई है।
- जिसके मद्देनजर सिफारिश की गई है कि ऐसे लोगों के भारी चालान वसूला जाए, कंटेनमेंट जोन में सख्ती के पालन के निर्देश दिए।
- हरियाणा आईएमए के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर शर्मा ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाने से ही संक्रमण रुकेगा, मरीज की जल्द पहचान होगी।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री से मिले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष की जल्द हो सकती है घोषणा