
प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर फंसा पेंच, मामला सुलझाने दिल्ली पहुंचे सीएम खट्टर
- हरियाणा में भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर अभी भी असमजंस बरकरार है जिसे दूर करने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंचे हुए हैं।
- पिछली 24 जून को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली जा कर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से इस सम्बन्ध में मुलाकात की थी।
- प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम पर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं।
- प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर जिस तरह नेताओं के बीच गहमागहमी चल रही है उससे लग रहा है कि अब प्रधानमंत्री ही इस बारे में अंतिम फैसला करेंगे।
- खबर है कि अध्यक्ष के लिए कृष्णपाल गुर्जर, कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, महीपाल ढांडा, संदीप जोशी, दीपक मंगला के नाम चर्चा में हैं।





























































