जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या पर पीएम मोदी ने जताया शोक, नड्डा ने कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

  • जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकियों ने भाजपा के जिलाध्यक्ष वसीम बारी की हत्या कर दी। 
  • यही नहीं, आतंकियों ने वसीम बारी के साथ-साथ उनके पिता और भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी। 
  • भाजपा नेता की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और परिवार के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की। 
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, 'ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।' 
  • वहीं, भाजपा नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही बरतने के लिए सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। 
यह भी पढ़ें: आतंकियों को अपनी गाड़ी से पहुंचाता था दविंदर सिंह, पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचना देने का आरोप