कोरोना : 19 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्या, एक बार से अधिक जांच पर दर्ज हो सकता है केस

  • हरियाणा में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 652 नए केस सामने आने से कुल संख्या 19 हजार हो गई।
  • इस दौरान 3 लोगों की मौत हुई, अब तक 289 लोगों की मौत हो चुकी है, 14106 मरीज ठीक हो चुके हैं 4626 मरीजों का इलाज चल रहा है।
  • गुड़गांव से खबर है कि वहां कुछ लोग खुद की संतुष्टि के लिए बार-बार कोरोना जांच करवा रहे हैं। इससे संसाधनों की बर्बादी हो रही है। 
  • सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा कि यदि कोई मरीज एक बार से अधिक जांच करवाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च की गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने पर दोबारा जांच करवाने की जरुरत नहीं है।
     
यह भी पढ़ें:  अब हरियाणा में 8वीं की होगी बोर्ड की परीक्षा, फेल होने पर भी प्रोमोट किया जाएगा