सावधान! WHO ने भी माना, हवा के जरिए फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

  • वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया के सभी देश परेशान हो गए हैं, ऐसे में WHO के एक नए खुलासे ने चिंता बढ़ा दी है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना कि कोरोना का संक्रमण हवा में फैल रहा है, पिछले दिनों वैज्ञानिकों ने WHO से गाइडलाइन बदलने को कहा था.
  • क्लिनिकल इंफेक्सियस डिसीज जर्नल में छपे एक लेख के मुताबिक 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया कि कोरोना के अणु हवा में तैरते हैं.
  • वैज्ञानिकों ने कहा, अणु हवा में काफी देर तक रहते हैं तथा किसी इंसान के सांस लेने पर वह उनसे शरीर के भीतर चले जाता हैं.
  • वैज्ञानिक जोस जिमेनज ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, अगर इसकी जानकारी लोगों को होगी तो वह अस्पताल आना बंद कर देंगे.यह भी पढ़ें - बोले राहुल गांधी, जब मैने आर्थिक सुनामी की बात कही थी तब भाजपा व मीडिया ने उड़ाया था मजाक

More videos

See All