पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नितिन राउत बोले- सरकार को पूंजीपतियों की चिंता

  • कोरोना संकट व लॉकडाउन की परेशानियों के बीच पिछले एक महीने से लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने नागपुर में प्रदर्शन किया.
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की है.
  • कांग्रेस नेता व राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा, सरकार अगर देशवासियों के बारे में सोचती तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की सोचती.
  • उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार की चिंता चंद पूंजीपति हैं, खैर, हम बहरी सरकार को सुनने पर मजबूर करते रहेंगे, शायद लोगों का दर्द समझें.
  • बता दें कि अनलॉक होते ही पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार 22 दिन बढ़ोत्तरी हुई, इस दौरान डीजल में 11 व पेट्रोल में करीब 10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई.
     यह भी पढ़ें - बोले राहुल गांधी, जब मैने आर्थिक सुनामी की बात कही थी तब भाजपा व मीडिया ने उड़ाया था मजाक