
योगी सरकार ने अभिभावकों को दिया झटका, कहा- जमा करानी होगी स्कूल फीस
- उत्तर प्रदेश में 6 जुलाई से स्कूल खोल दिए गए हैं, इसके बाद फीस को लेकर अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
- सरकार ने रियायत देने से मना कर दिया है, हालांकि सरकार ने किश्त में फीस जमा करने का विकल्प दिया है।
- सरकार ने कहा कि यदि कोई फीस जमा करने में असमर्थ है तो उसकी पढ़ाई किसी भी रूप से प्रभावित नहीं होगी।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना ने यह आदेश जारी कर फीस जमा कराने के लिए कहा।
- बता दें, लॉकडाउन के कारण लोगों का रोजगार छिन गया है, व्यापार ठप है, ऐसे में फीस जमा करना काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- शहीद CO के परिजनों ने STF पर उठाए सवाल, कहा- कोई खुद अपनी जांच कैसे कर सकता है





























































