प्रियंका का योगी पर जोरदार हमला, कहा- प्रचार में अपराधमुक्त लेकिन क्राइम में टॉप पर यूपी
- कानपुर मुठभेड़ मामले के बाद से ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर तीखा प्रहार कर रही हैं।
- प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि पिछले एक हफ्ते में यूपी में करीब 50 हत्याएं हुईं और आँकड़ों के अनुसार कई अपराधों में यूपी पूरे देश में टॉप पर है।
- कांग्रेस नेत्री ने बताया कि जौनपुर जिले में एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया, आगे पूछा कि बढ़ते अपराध को लेकर जवाबदेही किसकी है।
- प्रियंका ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार में तो उत्तर प्रदेश "अपराधमुक्त" हो चुका है लेकिन राज्य की सच्चाई कुछ और ही है।
- इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए प्रदेश के लोगों की समस्याओं को उजागर करने का अभियान चलाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- 8 पुलिसकर्मियों की मौत का गुनाहगार निकला पुलिस का जवान, जल्द होगी कार्रवाई