
भारत-चीन विवाद पर बोले राहुल गांधी, चीनी घुसपैठ पर अलर्ट कर रहे लद्दाखियों को न सुनना पड़ेगा मंहगा
- लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनातनी जारी है, पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लेह पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया व सैनिको से बात की.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार से ऐक्शन लेने की बात कही है, उन्होंने इसके लिए लद्दाख के लोगों का सहारा लिया.
- राहुल ने कहा, देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के लिए आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, सरकार को सुनना चाहिए.
- राहुल द्वारा ट्वीट किए गए वीडियों में कुछ लद्दाखी चीनी घुसपैठ से बात कर रहे हैं, उनकी गतिविधियों से संबंधित कुछ तस्वीरों को भी दिखाया है.
- राहुल गांधी एलएसी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं, उन्होंने कहा, लद्दाखी कह रहे, चीन ने जमीन ली, पीएम कह रहे हमारी जमीन नहीं ली गई.
यह भी पढ़ें - रेलवे में निजीकरण : विदेशी कंपनियां भी प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए लगा सकती हैं बोली





























































