बोले कांग्रेस सांसद, यूपी से होगी कांग्रेस की वापसी, प्रियंका को सीएम का चेहरा बनाए पार्टी

  • दिल्ली के सरकारी आवास खाली करने वाले नोटिस को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है।
  • कांग्रेस सांसद कीर्ति चिदंबरम ने प्रियंका गांधी को यूपी में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने की वकालत की।
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का रास्ता यूपी से हो कर गुजरता है।
  • कार्ति का कहना है कि प्रियंका गांधी को लखनऊ में ही रह कर कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए।
  • प्रियंका ने अभी तक इसपर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वो लखनऊ शिफ्ट करेंगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों का बड़ा हमला, सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद