भाजपा सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कई मुद्दों को लेकर उठाए सवाल

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण और प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।
  • उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता हो गई है, ऐसे में सरकार लोगों को कोरोना से कैसे बचाएगी।
  • सपा नेता का कहना है कि भाजपा झूठ और नफरत फैलाने में विश्वास रखती है, इसका जवाब उनको चुनाव में मिलेगा।
  • पूर्व सीएम ने पूछा कि जब सरकार सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है, तो उसकी जानकारी कहां है।
  • इस दौरान अखिलेश ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने राहत पैकेज को छलावा करार दिया।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर भड़कीं प्रियंका, कहा- दमनकारी कार्रवाई से उनकी पार्टी नहीं डरने वाली