अपने ही दावे से पलटे पतंजलि प्रमुख बालकृष्ण, कहा- नहीं बनाई कोरोना की दवा

  • देश में बढ़ते कोरोना वायरस संकट के बीच योग गुरु बाबा रामदेव व पतंजलि ने दावा किया था कि उन्होंने इसकी अचूक दवा बना ली है.
  • उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद पतंजलि अपने दावे से पलट गया और कहा, अभी तक कोरोना की कोई दवा नहीं बनाई है.
  • अपनी सफाई में पतंजलि ने कहा, हमने दवा बनाने का दावा नहीं किया, हां ऐसी दवा बनाई है जिससे कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.
  • पंतजलि के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण ने कहा, हमने सरकार की अनुमति व उनकी गाइडलाइन के हिसाब से दवा तैयार की जिससे मरीज ठीक हुए हैं.
  • बता दें कि जब बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा का दावा किया था तभी आयुष मंत्रालय ने इसे नकार दिया और प्रचार पर रोक लगा दी थी.
     यह भी पढ़ें - कोरोना के बीच शादी बनी शामत, अगले ही दिन दूल्हे की मौत, अब तक 111 लोग मिले संक्रमित