भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, 6 रफाल जुलाई अंत तक पहुंचेंगे अम्बाला

  • भारत और चीन में जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की ताकत और अधिक बढ़ने जा रही है।
  • भारत को जुलाई के आखिरी तक पूरी तरह हथियारों से लेस 6 रफाल फाइटर जेट मिलने वाले हैं। 
  • रफाल विमान की पहली स्कवाॅड्रन अम्बाला स्थित एयरफाेर्स स्टेशन में तैनात की जाएगी।
  • अम्बाला के 17 गोल्डन एरो स्क्वाॅड्रन के नेतृत्व में विमानों की पहली खेप देश में लाई जाएगी।  
  • अभी स्क्वाॅड्रन के पायलट फ्रांस में प्रशिक्षण ले रहे हैं, कई की प्रशिक्षण अवधि पूरी हो चुकी है।  
यह भी पढ़ें: करनाल: सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, नहीं मिल रही चिकित्सा सहायता