राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- Make in India की बात करने वाली BJP करती है Buy from china

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संकट व चीनी सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं, एकबार फिर से निशाने पर लिया है.
  • इसबार राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को चीन से माल आयात करने पर घेरा है, कहा, कांग्रेस सरकार में चीन से आयात कम हुआ है
  • राहुल ने कहा, फैक्ट झूठ नहीं बोलते, भाजपा कहती जरूर है कि मेक इन इंडिया लेकिन करती है बाय फ्रॉम चाइना, इसके साथ उन्होंने एक ग्राफ शेयर किया.
  • ग्राफ के मुताबिक 2009 से 2014 को बीच चीन से अधिकतम आयात 14 फीसदी था जो मोदी सरकार में बढ़कर अधिकतम 18 फीसदी पहुंच गया है.
  • बता दें कि मोदी सरकार ने सोमवार को टिकटॉक समेत 59 चायनीज ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है, इनपर डाटा चोरी के आरोप लगे थे.
     यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार ने जारी की अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन, मेट्रो, जिम व सिनेमाहाल पर सख्ती जारी