कोरोना संकट : संकट बरकरार, 24 घंटे में सामने आए 18522 नए मामले, 5.66 लाख हुए मरीज

  • देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 18,522 नए केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 5,66,840 हो गई है.
  • इस दौरान 418 लोगों की मौत हुई, अब तक 16,893 लोगों की मौत हुई है, 3,34,822 मरीज ठीक हो चुके हैं, 2,15,125 एक्टिव केस हैं.  
  • महाराष्ट्र में पिछले 3 दिन से 5 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं, सोमवार को 5,257 नए मामले दर्ज किए गए, कुल संख्या 1.69 लाख हो गई.
  • इस दौरान तमिलनाडु में 3,949, दिल्ली में 2,084, तेलंगाना में 975, आंध्र प्रदेश में 793, यूपी में 681, गुजरात में 626 व बंगाल में 624 नए केस आए.
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 2 के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, सिनेमाहाल, जिम व स्वीमिंग पुल अभी भी बंद रखे जाएंगे.

    यह भी पढ़ें - बढ़ते कोरोना संकट व चीनी से तनातनी के बीच आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी