तेल की बढ़ती कीमतों पर हुड्डा का भाजपा पर तंज, आय नहीं लागत दोगुनी कर रही सरकार

  • तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है।
  • नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी किसानों को पूरी तरह बर्बाद करने की साजिश है।
  • हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार 2022 तक किसान की आय नहीं लागत दोगुनी करना चाहती है।
  • उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के हिसाब से 2004 के स्तर पर तेल के दाम होने चाहिए।
  • विपक्षी नेता का कहना है कि उनके कार्यकाल में तेल सभी प्रदेशों से सस्ता था, बीजेपी सरकार में वैट दोगुना हुआ है।
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से गुरुग्राम, फरीदाबाद में खुलेंगे शॉपिंग मॉल, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला