दिल्ली में कोरोना वायरस कितना घातक? पता लगाने के लिए आज से शुरु सीरोलॉजिकल सर्वे

  • दिल्ली में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है, ऐसे में अब सीरोलॉजिकल सर्वे के जरिए इसकी भयावहता को मापने की कोशिश हो रही है.
  • 27 जून से 10 जुलाई के बीच होने वाले इस सर्वे के बाद व्यापक विश्लेषण किया जाएगा तथा निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाई जाएगी.
  • गृह मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सभी जिलों में कुल 20,000 टेस्ट किए जाएंगे, इसमें हर उम्र और वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा.
  • सर्वे में देखा जाएगा कि पॉजिटिव से निगेटिव हुए व्यक्ति के अंदर किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है, बिना लक्षण वाले मरीजों पर क्या प्रभाव पड़ा.
  • बता दें कि दिल्ली में हर दिन औसतन 3,400 केस रोजाना आ रहे हैं, कुल संख्या 73,780 हो गई है अब तक 2,429 लोगों की मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना पॉजिटिव समझकर बेटे ने मां-बाप को किया कमरे में बंद, इलाज के अभाव में दोनों की मौत