एमपी: कोरोना मरीजों को लेकर बडी लापरवाही का खुलासा, समय पर जांच और इलाज नहीं मिलने से हुई कइयों की मौत
- मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बड़ा खुलासा हुआ है।
- इसमें पता चला कि कई मरीजों की मौत समय पर इलाज न मिलने और वक्त पर रेफर न करने की वजह से हुई हैं।
- इसके बाद सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ को निर्देश दिया गया है कि समय पर रेफरल कर मरीज को बचाया जा सकता है।
- इसपर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई पेश की है, उन्होंने कहा कि पहले कमियां थीं, लेकिन अब दूर किया जा चुका है।
- हाल में शिवराज ने दावा किया था कि एमपी में कोरोना ग्रोथ रेट पूरे देश में सबसे कम है, जल्द ही राज्य कोरोना मुक्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- राहुल पर फिर बरसे शिवराज, कहा- ऐसे लोग घटिया राजनीति कर रहे, इनके लिए घटिया शब्द भी छोटा