
मंत्रिमंडल विस्तार की बजाय राज्यपाल के स्वास्थ्य की चिंता करें शिवराज: पीसी शर्मा
- मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज़ हो गई है, इसपर कांग्रेस ने तंज कसा है।
- कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि अभी राज्यपाल की तबियत ठीक नहीं है, ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार अनुचित है।
- शर्मा ने कहा कि राजभवन में कुछ लोग संक्रमित पाए गए थे, क्या वहीं जाने से उनकी तबियत तो नहीं खराब हो गई।
- उनका कहना है कि शिवराज को अभी मंत्रिमंडल विस्तार की चिंता छोड़कर राज्यपाल के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए।
- इस दौरान पूर्व मंत्री शर्मा ने पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़ें- शिवराज का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- राहुल को थोड़े समय के लिए राजनीति छोड़ देना चाहिए
