
मणिपुर में 3 भाजपा विधायकों ने थामा कांग्रेस का दामन, 9 विधायकों के इस्तीफे से खतरे में भाजपा सरकार
- मणिपुर में भाजपा की गठबंधन वाली सरकार खतरे में आ गई है क्योंकि 4 मंत्री समेत 9 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
- 3 भाजपा विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा है, वहीं एनपीपी के 4 मंत्री, 1-1 टीएमसी और निर्दलीय विधायक ने समर्थन वापस ले लिया है।
- इससे मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार सकते में आ गई गई, वहीं अब कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है।
- नए समीकरण के अनुसार निर्दलीय दलों के समर्थन से भाजपा के पास 23 विधायक है, वहीं कांग्रेस के पास अब कुल 33 विधायक हो गए है।
- विधायकों ने इस्तीफे के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है, इसी प्रकार एमपी में विधायकों के सामूहिक इस्तीफे से कमलनाथ सरकार गिर गई थी।
यह भी पढ़ें- नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को भारत देगा 2.33 करोड़ रुपए, सीमा विवाद के बावजूद सरकार ने लिया फैसला




























































