प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार का मास्टर प्लान, सड़क निर्माण व आवास योजना से मिलेगा रोजगार

  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अधिकतर मजदूर अपने गृह राज्य लौट गए हैं।
  • लेकिन प्रवासी मजदूरों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है, जिसके लिए अब सरकार ने एक प्लान तैयार किया है।   
  • एक अधिकारी ने बताया है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों को बड़ी संख्या में श्रमिकों को काम देने की बात कही है।
  • सरकार के पास लगभग 70 हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़कों के निर्माण और गरीबों के लिए 50 लाख आवास की कार्य योजना है। 
  • उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों को पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए 90-95 दिन की मजदूरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 2 जुलाई को पीएम मोदी कर सकते हैं राममंदिर के लिए भूमिपूजन, ट्रस्ट ने भेजा निमंत्...