सिसोदिया का बयान, कहा- नहीं खोलते लॉकडाउन तो कोरोना से ज्यादा बेरोजगारी से मरते लोग

  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन खोलने के फैसले का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बचाव किया है।
  • सिसोदिया का कहना है कि यदि लॉकडाउन नहीं खोलते तो लोग बेरोजगारी और नौकरी छूटने के डर के तनाव से ही घरों में मरने लगते। 
  • उन्होंने कहा कि ऐसी मौतों की संख्या कोरोना से मरने वालों से कही ज्यादा होती, लोगों को बचाने के लिए ही यह फैसला लिया गया है।
  • बेड की कमी को लेकर सिसोदिया ने कहा कि यदि दूसरे राज्यों से कोरोना मरीज दिल्ली आएंगे तो स्थिति खराब अवश्य हो सकती है। 
  • उन्होंने बताया कि केंद्र से दिल्ली को भी पीपीई किट व अन्य चीजों की पर्याप्त मदद मिल रही है, लेकिन उचित आर्थिक मदद नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली में कितनी है कोविड बेड और वेंटिलेटर की संख्या, जानें सही आंकड़े