facebook

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री के संक्रमित मिलने के बाद सीएम रावत ने खुद को किया होम क्वारंटीन

  • प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार समेत 22 व्यक्तियों की रविवार को जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।
  • इससे दो दिन पहले शुक्रवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी हिस्सा लिया था। 
  • सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम तथा उनके तीन मंत्रियों ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और उनकी जांच के नमूने भी लिए गए है।  
  • सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने संदेश जारी कर कहा कि 18 मई की भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सीएम और मंत्रियों को सेल्फ क्वारंटीन होना पड़ेगा.
  • बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने खुद को होम क्वारंटीन कर घर से ही कामकाज संभाल लिया है. वो लगातार फोन के ज़रिए प्रदेश के आला अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं। 
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : लॉकडाउन उल्लंघन मामले में भाजपा विधायक समेत 100 लोगों पर केस दर्ज

More videos

See All