भाजपा मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास किया सील

  • उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।
  • अमृता रावत की तबीयत खराब होने पर निजी लैब ने उनका सैंपल लिया. जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 
  • मंत्री के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है और उनके घर के बाहर क्वारंटीन का स्टीकर भी चस्पा दिया गया। 
  • देहरादून के डीएम ने कहा रविवार को मंत्री का सैंपल लिया जाएगा और उनकी कांटेक्ट्र ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है। 
  • बता दें, इसी शुक्रवार को मंत्री ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था, इससे अब पूरी कैबिनेट पर ही खतरा मंडरा रहा है। 
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार ने शुरू की "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना", खुलेंगे स्वरोजगार के द्वार