उत्तराखंड सरकार ने शुरू की "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना", खुलेंगे स्वरोजगार के द्वार

  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना" की शुरुआत की है जिसमें राज्य के स्किल्ड युवा व प्रवासी कारोबार कर सकेंगे। 
  • सरकार ने ये योजना उद्यमशील युवाओं और कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड लौटे लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की है। 
  • राज्य सरकार ने युवाओं को किफायती दरों पर राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोपरेटिव बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का फैसला किया है। 
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख और सर्विस सेक्टर में अधिकतम 10 लाख तक का ऋण देने का फैसला किया है। 
  • सीएम ने युवाओं को दुकान खोलने, मुर्गी और पशु पालन, डेरी खोलने, मिल्क बूथ, मछली पालन, ब्यूटी पार्लर और ढाबा खोलने की अनुमति दी है। 
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार की बढ़ी मुश्किलें, विधायक अमरमणि त्रिपाठी को पास जारी करने पर हाईकोर्ट का नोटिस