शिवराज सरकार में खनन माफिया बेलगाम! जब्त किए गए रेत को किया गायब, मीडियाकर्मियों को धमकाया

  • एमपी के भिंड के रेत खदानों में बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, DIG के छापे के अगले दिन फिर सभी माफिया सक्रिय हो गए.
  • DIG राजेश हिंगणकर के निर्देश पर भारी मात्रा में रेत जब्त की गई थी, लेकिन उसी रात को सभी माफियाओं के गुर्गे वो रेत लेने पहुंचे.
  • खबर मिलते ही मीडियाकर्मी घटनास्थल पर कवरेज करने के लिए पहुंचे, माफियाओं ने मीडियाकर्मियों को मारने की धमकी दे डाली.
  • हालांकि सूचना मिलते ही DSP वहां पहुंचे और भाग रहे लोगों को पकड़ा और रेत सहित डंपर को सीज कर दिया.
  • बता दें, एमपी में रेत माफियाओं का खौप बहुत पहले से व्याप्त है, चुनाव के समय सभी पार्टी खनन माफिया को मुद्दा बनाते हैं.

    यह भी पढ़ें- आधी रात जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री, अधिकारियों से कहा- शिकायत मिला तो ठीक नहीं होगा

More videos

See All