उत्तराखंड सरकार की बढ़ी मुश्किलें, विधायक अमरमणि त्रिपाठी को पास जारी करने पर हाईकोर्ट का नोटिस

  • उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को लॉकडाउन के दौरान पास देने के मामले में उत्तराखंड सरकार और विधायक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। 
  • हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार, अपर सचिव ओमप्रकाश, 4 ज़िलों के डीएएम, विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत 21 पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। 
  • हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब भारत सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के आवागमन पर रोक लगाई थी तो इनको पास क्यों जारी किया गया। 
  • सरकार से कोर्ट ने पूछा कि इनको यात्रा की अनुमति कैसे प्रदान की गई? कोर्ट ने सभी पक्षकारों को तीन हफ्तों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। 
  • बता दें, उमेश शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि अपर मुख्य सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग कर 11 लोगों को स्पेशल पास जारी किया है। 
यह भी पढ़ें - कांग्रेस का आरोप, पार्टी देखकर दर्ज हो रहे लॉकडाउन के केस, क्या बीजेपी कोरोना प्रूफ़?