राहुल गांधी ने आदित्य ठाकरे को फोन कर दी अपने बयान पर सफाई, महाराष्ट्र के घमासान पर लगाया विराम



  • महाराष्ट्र में गरमाई सियासत को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदित्य टाकरे से बात की है।
  • राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस एमवीए और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ है।
  • बता दें कि, मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा था कि महाराष्ट्र में हमारे पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। 
  • इसके बाद से ही राज्य की  राजनीति में हलचल मच गई थी, लेकिन सीएम ने कहा महाराष्ट्र सराकर स्थिर है।
  • जिसके बाद अब राहुल गांधी ने आदित्य ठाकरे से बात करके तमाम तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज, सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई सभी सहयोगी दलों की बैठक