प्रवासी आयोग के गठन पर भड़के अखिलेश, बोले- असफलताओं को छुपाने के लिए हो रहा धन का अपव्यय

  • योगी सरकार द्वारा प्रवासी आयोग के गठन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नाराज़गी जाहिर की है, उनका कहना है कि राज्य में पहले से ही एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज की सुविधा है.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे आयोग हो, नया कोष या अब ये श्रम का विषय. योगी सरकार पुरानी सुविधाओं का उपयोग न करके हर मुद्दे पर कुछ नया बनाने का प्रयास क्यों करती है?
  • सपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि जिन गरीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद, संकट के समय में भी उन्हें अनदेखी करना अमानवीय है.
  • अखिलेश का कहना है कि इन सब फैसलों से राज्य सरकार अपनी असफलताओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है, इसके लिए वो धन का दुुरुपयोग कर रहे हैं.
  • योगी सरकार पर मजदूरों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा के 'सबका विश्वास' के नारे के साथ विश्वासघात है.

    यह भी पढ़ें- अलका लांबा ने मोदी योगी को बताया नपुंसक, कहा-दोनों पर थूकती हूं, FIR दर्ज

More videos

See All