मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, मजदूरों को सस्ती दुकानें, आशियाने, GST में छूट, मिलेंगी सभी बुनियादी सुविधाएं

  • अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार देने के लिए यूपी की योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है, सभी को उनके योग्यता के हिसाब से रोज़गार दिया जाएगा.
  • इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के स्किल मैपिंग करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद उन्होंने श्रमिकों, कामगारों को सस्ती दुकानें मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
  • योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्रवासी श्रमिकों को हर बुनियादी सुविधा दी जाएगी, साथ ही उन्हें सस्ते आशियाने के साथ ही सरकार जीएसटी और नक्शे में छूट देगी.
  • टीम 11 की बैठक में सीएम ने श्रमिक कल्याण आयोग के गठन और दायित्वों को लेकर कई फैसले लिए. अधिकारियों ने बताया कि 16 लाख लोगों की स्किल मैपिंग हो चुकी है.
  • योगी सरकार प्रवासियों को भवन तक बिजली, पानी, सीवर समेत सारी सुविधाएं भी देगी. इन कामगारों को नक्शे में एफएआर समेत अन्य कई रियायतें देने का ऐलान किया.

    यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर यूपी कांग्रेस का तंज, यूपी में होते तो जेल में डाल दिए जाते सोनू सूद

More videos

See All