सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेयजल अधिकारीयों के साथ की बैठक, जल संकट दूर करने के दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में पेयजल संकट को देखते हुए पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
  • मुख्यमंत्री रावत ने गर्मियों के मौसम को देखते हुए जनसाधारण को पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
  • सीएम रावत ने कहा कि जिन स्थानों व बस्तियों में पेयजल संकट रहता है, उन्हें चिन्हित कर पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। 
  • सीएम ने जल निगम और जल संस्थान से आपस में समन्वय बिठाकर "हर घर नल से जल" योजना को समयबद्धता से पूरा करने को कहा। 
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के सभी लोगों को गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री रावत ने की समीक्षा बैठक, कोरोना महामारी से बचाव के दिए निर्देश