लॉकडाउन 4.0 : भोपाल में फंसे थे केरल के 60 छात्र, जानकारी मिलते ही राहुल गांधी ने उन्हें पहुंचाया घर

  • कोरोना के संकट को कम करने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग फंस गए, जिन्हें अब घर पहुंचाया जा रहा है.
  • भोपाल में केरल के 60 छात्र फंसे हुए थे, तमाम कोशिश के बाद भी वह घर नहीं जा सके तो उन्होंने कांग्रेस नेता व वायनाड सांसद राहुल गांधी से मदद मांगी.
  • राहुल गांधी ने तुरंत ही एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से संपर्क किया और उन्हें मदद करने को कहा, जीतू ने उन छात्रों से मुलाकात की.
  • जीतू पटवरी ने छात्रों के लिए बसों का इंतजाम किया, पहली बस शुक्रवार रात को रवाना की गई, जिसमें 25 से ज्यादा छात्र बैठे थे.
  • विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि सोनिया गांधी व कमलनाथ का सभी नेताओं को आदेश है कि अपने-अपने प्रदेशों के लोगों को उनके घर पहुंचाना है.
     यह भी पढ़ें - ‘बिजली बिल में छूट पाना है तो BJP को हटाओ’ अधिक बिल आने पर बिजली विभाग ने दिया जवाब