छात्रों की परीक्षाओं को लेकर महाराष्ट्र में तनातनी, शिक्षा मंत्री से नाराज राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र

  • महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे से छात्रों की परीक्षाओं का समाधान करने को कहा है।
  • अपने पत्र में कोश्यारी ने लिखा कि,"विश्वविद्यालयों की परीक्षा न करना यूजीसी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करना है।"
  • राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री उदय सामंत के फाइनल इयर की परीक्षा रद्द करने के लिए यूजीसी को पत्र लिखने पर आपत्ति जताई।
  • राज्यपाल ने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा कि वे अपने मंत्री को अवांछित हस्तक्षेप से बचने के लिए उचित निर्देश दें।
  • कोश्यारी ने कहा कि वार्षिक परीक्षा कराए बिना अंतिम वर्ष के छात्रों को उपाधि देना न तो नैतिक है और न ही उचित है। 
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: रेलवे ने अंतर राज्य चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की टिकटें की रद्द