डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का राजस्थान सरकार पर पलटवार, लगाए गंभीर आरोप

  • पहले बसों को लेकर योगी सरकार और कांग्रेस के बीच जमकर घमासान हुआ और अब राजस्थान सरकार द्वारा भेजे गए 36 लाख के बिल को लेकर सियासी बयानबाजी चल रही है.
  • योगी सरकार ने पूरा बिल भर दिया है, लेकिन बिल भरने के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजस्थान की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है.
  • दिनेश शर्मा के अनुसार राजस्थान के कोटा से छात्रों को वापस लाने के लिए यूपी सरकार ने 560 बसें भेजीं थी लेकिन अनुमान से अधिक बच्चों के चलते राजस्थान सरकार से बसें ली गईं. 
  • सचिन पायलट के आरोपों का खंडन करते हुए शर्मा ने कहा कि वहां पर ड्राइवरों को भोजन तक नहीं कराया गया था, कांग्रेस ने लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया है, ऐसे कृत्य अक्षम्य है.
  • यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी बिल भर दिए, कांग्रेस सिर्फ दिखावे के लिए सेवा करती है, इन लोगों को यह नौटंकी बंद कर देना चाहिए.

    यह भी पढ़ें- प्रवासियों के साथ दुर्घटनाएं जारी, मिर्जापुर-बुलंदशहर में 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत

More videos

See All