Get Premium
इंसानियत शर्मसार : अधिकारियों ने कोरोना के मरीज की चिता को अधजला छोड़ा, शव को खा गए कुत्ते
- कोरोना संकट के बीच बिहार में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, बिहार के वैशाली में क्वारंटीन किए गए युवक ने आत्महत्या कर ली.
- पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि मृतक कोरोना संक्रमित था, जिसकी सूचना लगते ही नीतीश सरकार के अधिकारियों का रवैया बदल गया.
- प्रशासन शव को कोनहारा घाट ले गया और अंतिम संस्कार के लिए घाट के ही एक शख्स को 1500 रुपए देकर शव को उसको देकर वापस चले आए.
- उस सख्स ने शव को अधजली हालत में छोड़कर भाग निकला, जिसके बाद शव को कुत्तों द्वारा खाते देखा गया, जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई.
- कुछ दिन पहले ही एक चोर की हत्या कर दी गई थी प्रशासन ने उसका शव भी पानी में फेंकवा दिया था जिसको कुत्तों ने नोच नोच के छत विक्षत कर दिया था.
यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने कहा, मोदी सरकार ने संस्थानों को पंगू बना दिया