
उद्धव सरकार के खिलाफ काले कपड़ों में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, कोरोना नियंत्रण में बताया विफल
- महाराष्ट्र में जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वैसे ही राजनीति भी गरमाती जा रही है।
- महाराष्ट्र सरकार के कोरोना को नियंत्रण करने में विफल रहने पर भाजपा ने शुक्रवार को आंदोलन किया।
- 'महाराष्ट्र बचाओ' आंदोलन में सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने काले कपड़े पहन अपना विरोध प्रदर्शन किया।
- पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा सदस्य आवास के बाहर तख्तियां लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
- लोगों से भी काले कपड़े पहन या काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील की गई है।
