Get Premium
दिल्ली दंगों पर बोली कविता कृष्णन, कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी हुई होती तो रुक सकती थी हिंसा
- दिल्ली दंगो में पुलिस की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जूम ऐप के जरिए ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें कविता कृष्णन ने भी हिस्सा लिया.
- कविता ने कहा, एक जज ने फरवरी में कहा था कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी हो जाती तो हिंसा रुक जाती लेकिन उस जज का ट्रांसफर हो गया.
- उन्होंने कहा, इतने बड़े दंगे के बाद केंद्र सरकार ने कहा, ये गिरफ्तारी का वक्त नहीं है, आगे पूछा, क्या अभी भी गिरफ्तारी की समय नहीं हुआ?
- कविता ने कहा, जब दुनिया में राजनीतिक कैदियों को रिहा किया जा रहा तब हमारे देश की सरकार एक्टिविस्ट्स को गिरफ्तार कर रही है.
- आखिर में उन्होंने कहा, जांच के नाम पर विक्टिम्स को ही दोषी बनाए जाने की कोशिश हो रही है, किसी को भी जेल में डाल दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 6 हजार केस, मौत का आंकड़ा 3500 के पार