कोरोना : बिहार में बदहाल क्वारंटाइन सेंटर, महिलाओं ने पहनने के लिए मांगी साड़ी तो पकड़ा दी लुंगी

  • देश के तमाम राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है, वहां की बदहाल व्यवस्था की लगातार खबरे आ रही हैं.
  • दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड में कुछ महिलाएं क्वारंटाइन की गई हैं, महिलाओं के सामने तब दिक्कत आ गई जब उन्हें साड़ी के बजाय लुंगी थमा दी गई.
  • महिलाओं ने जब इसकी शिकायत की तो जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच करने की मांग की, वहां खाने की हालत भी बदहाल है.
  • इस मामले में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने मामले की शिकायत सीएम नीतीश कुमार से की, प्रतिष्ठान के मुताबिक महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है.
  • लुंगी प्रकरण को लेकर सीओ राकेश कुमार ने कहा, प्रशासन ने गलती हुई जिसे स्वीकार किया जाता है, उन्होंने जल्द नए कपड़े दिलवाे की बात कही.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच सोनिया ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, सपा-बसपा-आप रहेंगी दूर