लॉकडाउन 4.0 :  रात का कर्फ्यू महत्वपूर्ण, इसलिए राज्य सरकार बरते सख्ती- केंद्र सरकार

  • कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है.
  • केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि शाम सात बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कड़ाई की जाए.
  • केंद्र ने साफ कहा कि कोरोना से निपटने के लिए रात का कर्फ्यू बेहद अहम है, इसलिए इस दौरान गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.
  • भल्ला ने कहा, मास्क लगाना, सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से दूरी व स्वच्छता के जरिए ही इस बीमारी से मुकाबला किया जा सकता है.
  • गौरतलब है कि केंद्र ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइड लाइन जारी की थी जिसके बाद राज्यों ने भी अपने हिसाब से गाइडलाइन जारी करके छूट दी.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच सोनिया ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, सपा-बसपा-आप रहेंगी दूर