
नकली वेंटीलेटर पर गुजरात सरकार ने दी सफाई, कहा- हर मापदंड के मुताबिक हुआ है तैयार
- गुजरात स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने कहा है कि वेंटिलेटर धमण-1 के प्रयोग के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
- उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वेंटिलेटर टेस्ट के लिए जो मापदंड बनाए थे, धमण-1 उसके मुताबिक ही बना है।
- धमण-1 बनाने वाली कंपनी ज्योति CNC के मालिक पराक्रम सिंह जाडेजा का कहना है कि यह संपूर्ण वेंटिलेटर नहीं है।
- आगे उन्होंने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार को पहले ही बता दिया गया था, यह आपातस्थिति के लिए बना है।
- दरअसल, सोमवार को यह खबर सामने आई थी कि सीएम रुपाणी ने जिन वेंटिलेटर का उदघाटन किया, वे असल में वेंटिलेटर नहीं थे।

