बस विवाद पर योगी के पाले में खड़ी हुई कांग्रेस की बागी विधायक, पार्टी को घेरते हुए बोली- कैसा क्रूर मजाक

  • यूपी में मजदूरों के लिए बसों को लेकर कांग्रेस व योगी सरकार के बीच चल रही सियासी जंग के बीच कांग्रेस की विधायक ने ही सवाल खड़े कर दिए.
  • रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने ट्वीट में लिखा, आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत थी?
  • आगे लिखा, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें से आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा जैसी गाड़ियां.
  • अदिति सिंह ने कहा, अगर कांग्रेस के पास बसें थी तो राजस्थान, महाराष्ट्र व पंजाब में क्यूं नहीं लगाई, आखिर ये कैसा क्रूर मजाक चल रहा है.
  • अदिति लंबे समय से कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं, कश्मीर से धारा 370 हजाए जाने के बाद भी उन्होंने पार्टी से हटकर विचार रखे थे.

    यह भी पढ़ें- भाजपा के सुर में मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- बसों के बजाय ट्रेनों से भेजने में करें मदद

More videos

See All