Molitics Logo

तेलंगाना : केंद्र सरकार पर भड़के सीएम चंद्रशेखर राव, प्रोत्साहन पैकेज को बताया मज़ाक

  • तेलंगाला के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज और एफआरबीएम कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 
  • उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ भिखारियों जैसा बर्ताव करने और उधार सीमा बढ़ाने के लिए हास्यपद शर्तें लागू करने का आरोप लगाया। 
  • उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने राज्यों के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है जिससे केन्द्र सरकार ने खुद ही अपनी प्रतिष्ठा घटा दी है। 
  • सीएम राव ने कहा हमने कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के निर्णय का हमेशा समर्थन किया है लेकिन केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही। 
  • उन्होंने कहा राज्य में लोगों की मदद करने के लिए कोष चाहिए लेकिन जब इसकी मांग की तो केंद्र सरकार राज्यों के साथ भिखारी जैसा बर्ताव कर रहीं है।
यह भी पढ़ें -  तेलंगाना में शुरू हुई बस सेवा, अंतर्राजीय बसों को नहीं मिली अनुमति