Get Premium
कोरोना : जेपी नड्डा का आरोप, विपक्षी शासन वाले राज्यों में BJP कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा
- देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी शासन वाले राज्यों पर आरोप लगाए हैं.
- जेपी नड्डा ने कहा, इन राज्यों में भाजपा के कार्यकर्ताओं व स्वतंत्र आवाजों को निशाना बनाया गया जो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है.
- नड्डा ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा, हम अभिव्यक्ति की आजादी की स्वतंत्रता के आपके अधिकार के लिए इन ताकतों से लड़ेंगे.
- उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आलोचना व चर्चा सार्वजनिक जीवन का हिस्सा है, लेकिन असहमति को चुप करवाना गलत है.
- भाजपा अध्यक्ष ने आखिर में कहा, असफलता को लेकर सवाल उठाए जाने पर विपक्ष को राजनीतिक तर्कों का पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच दिल्ली एम्स में इसी हफ्ते शुरू हो सकती है ओपीडी सेवाएं