यूपी: 6 प्रकार के भत्तों को खत्म करेगी योगी सरकार, 16 लाख कर्मचारी होंगे प्रभावित

  • कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही यूपी की योगी सरकार ने कर्मचारियों के भत्तों को खत्म करने का फैसला किया है.
  • राज्य सरकार ने नगर प्रतिकर (सीसीए) भत्ता, सचिवालय भत्ता समेत 6 अन्य प्रकार के भत्तों को ख़त्म करने का फैसला लिया है. 
  • राज्य सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है, जल्द ही शासनादेश जारी कर इस प्रस्ताव को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा.
  • इन भत्तों से करीब 16 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे, वहीं सरकार का दावा है कि एक साल में 1500 करोड़ की बचत होगी.
  • सरकार के इस फैसले का विपक्षी दल और कर्मचारी विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कहा कि इसे खत्म करने का प्रस्ताव बहुत पहले से रखा गया था.

    यह भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की योगी सरकार की तैयारी पूरी, जल्द हो सकता है ऐलान