आंधी-तूफान ने ली 27 की जान, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

  • बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने के कारण यूपी के अलग अलग भागों में लोगों की मौत पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा और हर संभव मदद पहुंचाने का ऐलान किया है.
  • सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति की समीक्षा कर मुआवजा राशि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल दी जाए.
  • राज्य सरकार के अनुसार आंधी-तूफान से कुल 27 लोगों की मौत हुई है, वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
  • बता दें, देश में पहले ही कोरोना की वजह से सरकार और जनता की चिंताएं बढ़ी हैं, आंधी-पानी की वजह से लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है.

    यह भी पढ़ें- प्रवासी मज़दूरों के घर वापसी को लेकर अखिलेश ने किया भावुक ट्वीट, लिखा- जो गए थे कभी........