
साइकिल से लखनऊ से छत्तीसगढ़ चला परिवार, गाड़ी की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, बच्चे हुए अनाथ
- लॉकडाउन के कारण रोटी का संकट देखते हुए छत्तीसगढ़ का एक परिवार यूपी के लखनऊ से अपने घर के लिए साइकिल से रवाना हुआ.
- रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचलता हुआ आगे बढ़ गया जिससे मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई.
- लखनऊ की बाइपास रोड पर इस हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, परिजनों को खबर दे दी गई है.
- बताया जा रहा कृष्णा साहू व प्रमिला साहू लखनऊ में मजदूरी किया करते थे, लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया, जिससे रोटी की दिक्कत शुरु हो गई.
- शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र में भी रेल की पटरी पर सो रहे 17 मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई जिसमें मौके ही सभी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद हादसा : पीके को आया गुस्सा, कहा- प्रवासी मजदूर केवल आंकड़ो में सिमटकर रह गए





























































